जोधपुर.हैंडीक्राफ्ट, ग्वार गम व लाइम स्टोन के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध और टेक्सटाइल उत्पाद व स्टील के बर्तन निर्माण के लिए देश में विशेष पहचान वाले जोधपुर के उद्यमियों को उम्मीद थी कि आम बजट में समूचे मारवाड़ के लिए कोई विशेष पैकेज मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उम्मीद यह भी थी कि वित्त मंत्री एनर्जी हब के रूप में उभरे पश्चिमी राजस्थान के लिए रिफाइनरी, सोलर एनर्जी जैसे सेक्टर पर कुछ आशावादी बातें करेंगे।
इसमें भी निराशा ही हाथ लगी। भास्कर ने इस संदर्भ में शहर के विभिन्न औद्योगिक व वाणिज्यिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात की तो उनका कहना था कि ऐसा लगता है राज्य के मुख्यमंत्री सहित हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए दमदार पैरवी नहीं की। हमारे यहां के संसाधनों को देखते हुए केंद्र सरकार कोई समग्र योजना बनाती तो क्षेत्र का तेजी से विकास होता।