यूपी, बिहार, दिल्ली के 18 ‘मुन्नाभाई’ राजस्थान में गिरफ्तार

arested 2013-3-12जयपुर। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में भारतीय प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा पास और इंटरव्यू को तैयारी कर रहा रणजीत नाम का ‘मुन्नाभाई’ पकड़ में आया। यह दूसरे के स्थान पर पैसे लेकर परीक्षा दे रहा था। राजस्थान के दौसा जिला पुलिस ने उसके साथ ही इस परीक्षा में 20 से लेकर 30 हजार रुपये लेकर मूल अभ्यर्थियों के बजाय परीक्षा देने वाले 18 अन्य फर्जी अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया है।

खास बात यह है कि अधिकांश सदस्य बीटेक, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस सहित अन्य परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। आरोपियों के तार बिहार और उत्तर प्रदेश से जुड़े है। गिरफ्तारी की कार्रवाई दौसा कोतवाली पुलिस और उपखंड अधिकारी दिनेश जांगिड़ के नेतृत्व में हुई। पुलिस के अनुसार परीक्षा की प्रथम पारी में दो फर्जी अभ्यर्थी बैठने की जानकारी मिलने पर वे पहुंचे तो दो फर्जी अभ्यर्थी भागने लगे। उन्होंने एक को तो दबोच लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए युवक से पूछताछ में सामने आया दूसरी पारी में करीब डेढ़ दर्जन अभ्यर्थी फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले है।

सूचना पर राजकीय महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी मनोज नखवाल के स्थान पर नरेश पुत्र गिर्राजसिंह निवासी नई दिल्ली, लोकेश के स्थान पर दीपक कुमार पुत्र नारायण निवासी बिहार, शिवसिंह मीणा कैमरडा करौली के स्थान पर सौरभसिंह पुत्र जयप्रसाद राजपूत निवासी विजयनगर कानपुर, परीक्षार्थी अशोक कुमार मीणा निवासी करौली के स्थान पर शब्बीर अहमद पुत्र जलालुद्दीन निवासी लखनऊ, प्रहलाद राय निवासी सीकर के स्थान पर रंजीकुमार पुत्र सुधीर कुमार थाना विरमों झारखंड को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया है। वही परीक्षा केंद्र सरस्वती कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग दौसा से परीक्षार्थी राहुल मीणा के स्थान पर मौसमसिंह भागलपुर बिहार, परीक्षार्थी रोशनलाल मीणा करौली के स्थान पर सन्नी कुमार नालंदा बिहार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इनके अलावा सौरभसिंह निवासी भागलपुर बिहार, यशराज आनंद निवासी भागलपुर बिहार, गुलशन कुमार निवासी भागलपुर बिहार, मृत्युंजय निवासी कुर्री बिहार, मनीष कुमार कुर्मी निवासी सुल्तानगंज भागलपुर बिहार को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। कुल 18 को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से चार अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उनके द्वारा बताये गये पतों एवं अन्य जानकारियों की तस्दीक की जा रही। इसी तरह से अजमेर में दिल्ली के दौलतपुर निवासी सोमवीर को नकल करते हुए पकड़ा है। उसके मोबाइल में आंसर-की फीड थी। उसने बताया कि साढ़े तीन लाख रुपये में आंसर-की खरीदी थी। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा रविवार को हुई थी और इन्हें परीक्षा देते समय ही गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इनकी गिरफ्तारी आज सार्वजनिक की गई। संयुक्त शासन सचिव आरसी गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में इस बार राजस्थान के साथ ही हरियाणा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली से भी परीक्षार्थी थे।

error: Content is protected !!