जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार जन हितैषी योजनाओं की क्रियान्वति नहीं कर पा रही है। किसान सम्बल योजना कृषि उपज बढ़ाने एवं मूल्य वर्धन की एक अच्छी योजना है। किन्तु यह योजना कागजों में सिमट कर रह गई है। किरण के तारांकित प्रश्न के प्रत्युत्तर में बताया गया कि इस योजना में किसानों को 20 लाख रूपये तक ऋण सुविधा देय है। किन्तु विगत 4 वर्षों में राजसमंद जिले में मात्र 352 किसानों को 353 लाख रू. के ऋण दिए गये है। ऋण राशि प्रति किसान एक लाख रूपये ही है। पूरे जिले में एक वर्ष में लाभान्वित किसानों कि संख्या भी 75 ही है। स्पष्ट है कि राज्य सरकार एवं सहकारी बैंक किसानों की आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी तरह से संवेदना शून्य है। योजना में ब्याज दर भी 12.50ः है। यह अत्याधिक है। किरण ने मांग की योजना में ब्याज दर 8 से अधिक नहीं हो। राजसमंद जिले में कम से कम 2000 किसानों को प्रतिवर्ष 20 करोड़ रूपये के ऋण अवश्य दिए जाए।
विद्युत प्रसारण संरचना में सुस्त चाल
जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि राज्य में विद्युत प्रसारण में छीजत बहुत ज्यादा है। विद्युत प्रदाय की गुणवत्ता भी बहुत कम है। किन्तु सरकार प्रसारण संरचना के प्रति लापरवाह है।
किरण के अतारांकित प्रश्न के प्रत्युत्तर में बताया गया कि राजसमंद नगरीय क्षेत्र में वर्ष 2010-11 में दो 33केवी सब स्टेशन लगाने की स्वीकृति दी गई। किन्तु अभी तक इनके लिए भूमि भी चिन्हित नहीं की जा सकी हैं। नगरीय क्षेत्र में सुचारू विद्युत प्रदाय के लिए इन स्टेशनों की स्थापना आवश्यक है। स्वीकृति के 3 वर्षों में भूमि भी चिन्हित नहीं कर पाना अधिकारियों की लापरवाही है।
किरण ने मांग की कि विद्युत प्रसारण निगम सब स्टेशनों के लिए भूखण्ड हेतु स्थानीय निकायों को डी. एल. सी. दर पर भुगतान करे। स्वीकृत सब स्टेशनों को 6 माह में संस्थापित किया जाना चाहिए।