विभिन्न पुरस्कार तथा प्रकाशन सहयोग हेतु आवेदन आमंत्रित

rajasthani bhasha sahitya acadamyबीकानेर / राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष श्याम महर्षि द्वारा अकादमी के वर्ष 2013-14 के विभिन्न पुरस्कार तथा प्रकाशन सहयोग योजनाओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि अकादमी ने विभिन्न पुरस्कारों के अन्तर्गत सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार रुपये 71,000/-, शिवचन्द्र भरतिया गद्य पुरस्कार (निबंध, एंकाकी, नाटक, यात्रा संस्करण, रेखाचित्र आदि), गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद’ पद्य पुरस्कार, मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ कथा साहित्य पुरस्कार (कहाणी, उपन्यास) प्रत्येक को रुपये 51,000/-, रावत सारस्वत साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार, प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार एवं राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार प्रत्येक को रुपये 51000/-, बावजी चतुरसिंह जी अनुवाद पुरस्कार, सांवर दईया पैली पोथी पुरस्कार, जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य पुरस्कार प्रत्येक रूपयें 31,000/- के साथ भŸामाल जोशी महाविद्यालय पुरस्कार (11000/- रु. प्रथम, 7100/-रु. द्वितीय) एवं मनुज देपावत विद्यालय स्तरीय पुरस्कार (7100/- रु. प्रथम, 5100/-रु. द्वितीय) हेतु भी आवेदन आमंत्रित किए गए है।
अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि अकादमी का सर्वोच्च सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार इस वर्ष राजस्थानी की गद्य विद्या में दिया जायेगा। इस पुरस्कार हेतु राजस्थानी गद्य की पुस्तक 1 जनवरी 2007 से 31 दिसम्बर 2012 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए। अन्य सभी पुरस्कारों के लिए पुस्तके 01.01.2010 से 31.12.2012 के मध्य प्रकाशित होनी चाहिए।
वर्ष 2013-14 के विविध समारोह हेतु जैसेः पोथी चर्चा/भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता/ जयंति और स्मृति दिवस/जिला स्तरीय समारोह/संभाग स्तरीय समारोह/राज्य स्तरीय महिला समारोह आदि हेतु भिन्न भिन्न संस्थावां के प्रस्ताव भी आमंत्रित किये जाते है।
सचिव पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि इन पुरस्कारों के अतिरिक्त पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग योजना, लेखकों के निजी व्यय से प्रकाशित पुस्तकों को आर्थिक सहयोग तथा राजस्थानी पत्र-पत्रिकाओं को सहयोग देने हेतु आवेदन तिथि 30 अप्रेल 2013 हैं। पुरस्कार नियम, सहयोग योजना नियम, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए सचिव,राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर रोड़, बीकानेर से पत्राचार द्वारा ईमेल [email protected]/ [email protected] अथवा टेलीफोन नं. 0151-2210600 से सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!