बच्चे को अपराधी बता परीक्षा से रोका

10th examजयपुर। एक निजी स्कूल की गलती से दसवीं के छात्र का साल खराब हो गया। परीक्षा फार्म की फीस जमा कराने के बावजूद स्कूल प्रशासन ने उसका परीक्षा फार्म नहीं भरा। परिजनों ने जब इसका कारण जानना चाहा तो छात्र को अपराघिक प्रवृति का करार दे दिया। परीक्षा में नहीं बैठ पाने से छात्र बेहद तनाव में है। लूणियावास क्षेत्र में रहने वाले दसवीं के छात्र के पिता के अनुसार उनका बेटा पिछले चार साल से ब्रिलियंट स्टूडेंट पब्लिक सीनियर सैकेंड्री स्कूल में पढ़ रहा था। दसवीं की पढ़ाई कर रहे छात्र से भी अन्य दसवी छात्रों की तरह पिछले साल सितंबर माह में स्कूल प्रशासन से फार्म की पांच सौ रुपए फीस मांगी। लेकिन छात्र के अलावा सभी का फार्म भरा गया।

छात्र के पिता ने जब डायरेक्टर राजकुमार गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया छात्र ने चोरी का मोबाइल खरीदा था इस कारण उसका फार्म नहीं भरने दिया गया। इस बारे में खोनागोरियान थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने ऐसा मामला होने से मना कर दिया। बाद में एडीईओ अशोक कुमार त्यागी से शिकायत की गई तो उन्होंने भी जांच का नाम लेकर पल्ला झाड़ लिया। अब छात्र और उसके परिजन पूरा साल खराब होने से बेहद नाराज हैं और मुख्यमंत्री से गुहार लगाने की तैयारी में हैं।

error: Content is protected !!