ठेकेदार का बेटा अगवा, फिरौती में मांगी मजदूरी

Contractor's son kidnapping, ransom demanded wageउदयपुर। बहुमंजिला इमारतों के ठेके लेने वाले उदयपुर के एक ठेकेदार के बेटे का उसी के मजदूर के हाथों अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण करने वाले मजदूर ने ठेकेदार के बेटे को स्कूल छोड़ने के बहाने घर साथ लिया और अगवा कर अहमदाबाद ले गया। जानकारी के अनुसार बच्चे का अपहरण करने वाला मजदूर ठेकेदार से मेहनताने के पैसे नहीं देने से खफा था। इसी वजह से उसने ठेकेदार के सात साल के मासूम अमनसिंह चौहान का अपहरण कर अहमदाबाद ले गया।

अहमदाबाद पहुंच कर आरोपी मजदूर ठेकेदार को मोबाइल फिरौती के लिए धमकाता उससे पहले ही पुलिस उसतक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया।

error: Content is protected !!