एक्सईएन के बेटे का अपहरण, 50 लाख की फिरौती मांगी

भीलवाड़ा. शहर के शिवाजी गार्डन से मंगलवार शाम पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन भीमराव पिंजारे के नौ वर्षीय बेटे मधुर का अपहरण कर लिया गया। मांडलगढ़ में नियुक्त एक्सईएन से अपहरणकर्ताओं ने देर रात बच्चे की रिहाई के बदले 50 लाख रु. की मांग की। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों में तलाश की, लेकिन अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को पता चला है कि जिस मोबाइल से पिंजारे के पास फोन आया, वह चित्तौड़गढ़ की एक महिला के नाम से है। इसके अलावा लैंडलाइन फोन से जो तीन कॉल आए, वे भी चित्तौड़गढ़ से किए गए थे। देर रात तक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व धर्मशालाओं में तलाश जारी थी। एसपी डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि भीमराव पिंजारे मूलत: बैतूल (मप्र) के रहने वाले हैं। वे आरसी व्यास कॉलोनी में किराये से रहते हैं। मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उनका छोटा बेटा मधुर साइकिल से शिवाजी गार्डन गया था। वह साढ़े छह बजे तक नहीं लौटा तो पिंजारे की पत्नी पूजा ने तलाश शुरू की। गार्डन के बाहर झाड़ियों में साइकिल तो पंक्चर हालत में मिल गई, लेकिन मधुर नहीं मिला। पूजा ने पति को सूचना दी। वे पुर रोड स्थित ऑफिस से मीटिंग छोड़कर घर पहुंचे। उन्होंने भी मधुर को तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। देर शाम पिंजारे के मोबाइल पर मोबाइल से फोन आया। फोनकर्ता ने मधुर उसके कब्जे में होने तथा उसकी रिहाई के लिए 50 लाख रु. देने की मांग की। मधुर मंदबुद्धि है और दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उसने आसमानी टीशर्ट व इसी रंग की नेकर पहन रखी है। पिंजारे का बड़ा बेटा निहिर आठवीं में पढ़ रहा है।

-रमेश पेसवानी

error: Content is protected !!