चेटीचण्ड का अवकाश 11 अप्रेल को घोषित करने की मांग

naresh kumar chandananiजयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष नरेश कुमार चन्दनानी ने सिन्धी समाज के प्रमुख पर्व ’चेटीचण्ड’ के उपलक्ष्य में राज्य के न्यायालयों में 11 अप्रेल, 2013 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। अकादमी अध्यक्ष ने माननीय मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय को इस संबंध में पत्र लिखकर मांग की है कि सिन्धी समाज द्वारा चेटीचण्ड 11 अप्रेल को मनाया जा रहा है एवं राज्य सरकार द्वारा भी चेटीचण्ड का अवकाश 11 अप्रेल को घोषित किया गया है, जबकि न्यायालयों में 12 अप्रेल को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने सिन्धी समाज के पर्व अनुरूप राज्य के न्यायालयों में भी चेटीचण्ड का अवकाश 11 अप्रेल, 2013 को घोषित करने की मांग की।

error: Content is protected !!