ख्वाजा के उर्स पर 50 स्पेशल ट्रेन

dargha spacial trainजयपुर। अजमेर ख्वाजा के उर्स में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए करीब 50 स्पेशल ट्रेन शुरू होंगी। गर्मियों की छुट्टियों के चलते रेल का सफर जायरीन को लेकर मुश्किलों भरा नहीं हो इसके लिए रेल प्रशासन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ख्वाजा साहब का सालाना उर्स चांद दिखाई देने पर 11 अथवा 12 मई से प्रारंभ होगा। उर्स पर देश के विभिन्न प्रदेशों से लाखों जायरीन ख्वाजा साहब की मजार पर अकीदत के फूल पेश करने आते हैं।

error: Content is protected !!