आईपीएल में लाखों का सट्टा, पांच गिरफ्तार

iplजयपुर। एक ओर एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा था, वहीं ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मैच पर लाखों के सट्टे का खेल भी चल रहा था।

सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर 60 हजार की नकदी व करीब 12 लाख की पर्चियां बरामद की। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों से बड़े सट्टे का खुलासा होने की आशंका है। डीसीपी महेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात को सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुरी थाना इलाके के एक निजी फाइनेंस कंपनी के ऊपर स्थित एक मकान में मैच पर सट्टेबाजी हो रही है।

error: Content is protected !!