जयपुर । अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा आश्रम संस्थान पदमपुरा (जयपुर) के संस्थापक परम संत श्री राम प्रसाद जी महाराज की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय 51 कुण्डीय विश्व शंाति यज्ञ आज रामनवमंी पर पूर्ण आहूति के साथ सम्पन्न हुआ। आश्रम संस्थान पदमपुरा (जयपुर) में स्वामी भैरू प्रसाद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित यज्ञ में गायत्री परिवार जयपुर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
संस्था के स्वामी भैरू प्रसाद जी महाराज द्वारा रात्रि में विशाल संत्सग के दौरान दिये प्रवचन में मानव सेवा के अनेक आयोजन से जुडकर सेवा करने का आवह्ान किया। यज्ञ में भाग लेने के लिए पूरे देश से हजारों की संख्या में खटीक समाज के बंधु आये। यहॉं पर तीन दिन मेले जैसा धार्मिक समारोह का वातावरण रहा।
भैरू प्रसाद जी महाराज ने बताया कि यज्ञ के दौरान दलित एवं पिछडे-वर्ग विशेषकर खटीक समाज की 21 वर – वधुओं का पंजीकरण करके सामूहिक विवाह संस्था द्वारा बुद्ध पूर्णिमा शनिवार 25 मई को कीर्ति नंगाला गॉंव में आयोजित किया जायेगा।
-कल्याण कोठारी