राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का बजट पारित

rajasthani bhasha sahitya acadamyबीकानेर/ राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की अकादमी मुख्यालय पर सामान्य सभा आयोजित बैठक में अकादमी के वर्ष 2013-14 के लिए आयोजना मद में 75 लाख रूपये एवं गैर आयोजना मद में 27 लाख रूपये का बजट पारित किया गया । बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि इस वर्ष अकादमी की स्वीकृत कार्य योजना में एक अन्तराष्ट्रीय समारोह एवं दो अखिल भारतीय राजस्थानी समारोह का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया । महर्षि ने बताया कि उक्त के अलावा इस वर्ष युवा रचनाकार समारोह, महिला रचनाकार समारोह एवं शिक्षा विषयक राज्य स्तरीय समारोह भी आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। सामान्य सभा में लिये गये निर्णय अनुसार कुल 5 संभागीय समारोह जिसमें से 2 कवि सम्मेलन होगें, भी इसी वर्ष के लिए स्वीकृत किये गये है। राजस्थानी संस्कृति पर पहलीबार अकादमी 4 स्थानों पर संभागीय सेमीनार आयोजित करेगी। इसी प्रकार 11 जिला स्तरीय समारोह, 20 रचना पाठ/जयंति/व्याख्यानमाला तथा 20 पोथी चर्चा/निबंध प्रतियोगित एवं भाषण प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम इस वर्ष के लिए स्वीकृत किये गये है। सामान्य सभा ने अकादमिक गतिविधियों को सार्वजनीन बनाने के लिए अविलम्ब अकादमी की वेबसाईड निर्माण का भी निर्णय लिया।
सामान्य सभा ने महा कवि पृथ्वीराज राठौड़ पुरस्कार की राशि बढ़ाकर 1.51 लाख रुपये करने पर सहमति जताई। इस वर्ष प्रारम्भ होने वाले पूनमचन्द विश्नोई राजस्थानी समग्र पुरस्कार के नियमों को स्वीकृति प्रदान कर इसकी राशि 1 लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की। स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार इस वर्ष राजस्थानी के 4 विद्ववानों पर विनिबंध लेखन का कार्य भी स्वीकृत किया गया। स्वीकृत विनिबंधो की जानकारी देते हुए अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि साहित्यकार बैजनाथ पवंार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डॉ. गीता सामौर, डॉ. शक्तिदान कविया पर डॉ. गजादान चारण, श्री बृजमोहन जावळिया पर डॉ. मदन सैनी और जहूर खां मेहर पर जुगल परिहार विनिबंध लेखन/संपादन का कार्य करेगें। सामान्य सभा में वित्त उपसमिति प्रकाशितकृतियों को सहयोग उपसमिति, पत्र-पत्रिका सहयोग उपसमिति, पाण्डुलिपि प्रकाशन सहयोग उपसमिति, समारोह/आयोजन उपसमिति एवं वेबसाईट निर्माण उपसमिति का गठन किया गया। बैठक में संस्था संबंधता संबंधी नियमावली की पुष्टि की गई। अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि सामान्य सभा के सदस्यों की मांग पर जागती जोत के लेखकिय मानदेय में भी वृद्धि की गई है। नव स्वीकृत मानदरो के अनुसार विशेषांको के लिए विशेष आमंत्रित आलेखों हेतु 1100/- एवं नियमित अंक के लिए कहानी/गद्य रचना का 1000/-, कविता/गीत/गजल/दूहा/हाईकू व काव्य की अन्य विधाओं के लिए 700/- (कम सेम कम दो पेज), लघुकथा के लिए 500/-, पत्रिका आवरण के लिए 700/- एवं प्रति अंक स्केच के लिए 700/- मानदेय निर्धारित किया गया। विभिन्न समारोह संबंधी नियमावली का निर्धारण किया गया। अकादमी द्वारा आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय/संभागीय समारोह में पत्रवाचन के लिए 1000/-रु. मानदेय स्वीकृत किया गया। अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि इस वर्ष भाषा, साहित्य एवं संस्कृति सम्मान एवं आगीवाण सम्मान के लिए प्रस्ताव/सुझाव 31 मई, 2013 तक आमंत्रित किये गये है। बैठक में नारायण सिंह पीथल, जयपुर, बुलाकी शर्मा, बीकानेर, डॉ. आईदान सिंह भाटी, जोधपुर, डॉ. सत्यनारायण सोनी, परलीका, डॉ. शारदा कृष्ण, सीकर, डॉ. नीरज दइया, बीकानेर, डॉ. रमेश मंयक, चित्तौड़गढ़, डॉ. गजादान चारण, डीडवाना, लक्ष्मणदान कविया, खेण, ओमप्रकाश सारस्वत, बीकानेर एवं श्रीमती कमलेश बहुरा, जोधपुर ने भाग लिया।

~पृथ्वीराज रतनू
सचिव

error: Content is protected !!