स्टेनो और टाइपिस्ट भर्ती प्रक्रिया में दो वकीलो सहित दो बाबूओ के घर छापे

acd chapa 01 acd chapa 02अजमेर। अजमेर में अदालतो के लिए स्टेनो और टाईपिस्ट भर्ती परीक्षा में कथित लेनदेन कर की जा रही धपलेबाजी की सूचना पर एंटी करप्शन ब्यूरो भीलवाड़ा के डीआईजी गोविन्द नारायण पूरोहित के नेतृत्व में एसीबी टीम ने अजमेर के चार अलग अलग ठिकानो पर सर्च की कार्यवाही शुरू की। सुत्रो के मुताबिक न्यायिक सेवा मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लेखा अधिकारी और एलडीसी की भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर आवेदको से पैसे वसूलने की सूचना पर मंगलवार को दो वकील और दो बाबूओं के घर पर सर्च की कार्यवाही शुरू की गयी। खबर पढ़े जाने तक वकील भगवान सिंह चौहान के घर से 35 हजार की नगदी और केकड़ी के वकील हेमराज कानावत के घर से 1 लाख 80 हजार रूपये की नगदी एसीबी ने बरामद की है। साथ ही नसीराबाद कोर्ट मे नाजिर राजेश शर्मा और हितेश शर्मा के घर पर भी कार्यवाही जारी है। जानकारी के अनुसार कोर्ट के स्टोर रुम को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने खंगाला। पूरोहित के मुताबिक अभी भी कार्यवाही जारी है वहीं अजमेर ज़िला सत्र न्यायालय के ज़िला जज अजय कुमार शारदा का तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर उमेश कुमार शर्मा को अजमेर ज़िला सत्र न्यायालय का ज़िला जज नियुक्त कर दिया गया है।

error: Content is protected !!