चुरू। सादुलपुर उप कारागृह में मंगलवार को जेलकर्मियों की आंख में मिर्च झोंककर फरार हुए कैदियों का अब तक सुराग नहीं लगा है। चुरू के कारागृह उप अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बुधवार को बताया कि फरार कै दियों अनिल सिंह और राजेन्द्र न्यांगल की तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही हैं।
मामले की जांच के लिए कारागृह पुलिस उपमहानिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राजगढ़ पहुंच रहे हैं।
उन्होंने शुरूआती तौर पर इसे सुरक्षा में चूक माना हैं हालांकि मौके पर मौजूद हवलदार दीनदयाल की भूमिका की जांच की जा रही हैं। उसे मंगलवार को राजगढ़ थाने में धारा 225 ए के तहत गिरफ्तार करके जमानत पर रिहा कर दिया गया हैं।
उन्होंने बताया कि घटना के समय राजगढ़ उपकारगृह अधीक्षक कालूराम किसी मामले में पेशी के लिए जैसलमेर गए थे और पिछले तीन चार दिनों से वह भी बिना सूचना के ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इसी वजह से हवलदार दीनदयाल को प्रभार सौंपा गया था। कालूराम भी बुधवार को राजगढ़ पहुंच गए।