जयपुर मेट्रो के 4 डिब्बों की पहली खेप 20 तक पहुंचेगी जयपुर

jaipur-metro-rail-photoजयपुर। जयपुर मेट्रो रेल के चार डिब्बों की पहली खेप बैंगलोर से रवाना होकर सड़क मार्ग से 20 मई तक जयपुर पहुंचेगी। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निहाल चन्द गोयल ने बताया है कि जयपुर मेट्रो की पहली टे्रन के ये चार डिब्बे बैंगलोर स्थित भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड फैक्ट्री के प्रांगण से समारोह पूर्वक रवाना किये गये । डिब्बों को रवाना करने से पूर्व फैक्ट्री के ट्रेक पर चला कर उनकी गुणवत्ता की जांच की गई। उन्होंने बताया कि भारत में बनाई गई यह ऐसी मेट्रो ट्रेन है, जो अकेले बीईएमएल अर्थात भारतीय कम्पनी द्वारा बनाई गई है। इससे पहले भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड़ कम्पनी द्वारा बनायी गई सभी मेट्रो ट्रेन विदेशी कम्पनियों के संयुक्त्त कोलोबे्रशन में बनाई गई थी। गोयल ने बताया कि जयपुर मेट्रो ट्रेक का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिये श्रमिकों की बढ़ोतरी की गई है तथा नियमित समीक्षा भी की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल 2 मई को दोपहर 12 बजे अपने आवास पर जयपुर मेट्रो एवं दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के साथ जयपुर मेट्रो के फेज 1-ए की प्रगति की  समीक्षा करेंगे।

error: Content is protected !!