दुष्कर्म के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत

jail patan deathबांसवाड़ा। पाटन थाने की हवालात में बंद एक अभियुक्त टिटिया उर्फ टीटा की रविवार शाम मौत हो गई। पुलिस ने उसे दुष्कर्म के आरोप में रविवार को ही गिरफ्तार किया था। पुलिसकर्मी रविवार शाम को खून से लथपथ अभियुक्त को लेकर कुशलगढ़ चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाने में अभियुक्त की मौत को लेकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

पुलिस के अनुसार संतरी ने टीटा को हवालात में खून से लथपथ हालत में पड़े देखा। उसके गले में नुकीली चीज का घाव बना था तथा उससे खून बह रहा था। पुलिस का कहना है कि टिटिया ने खुद को जख्मी कर लिया।

error: Content is protected !!