साउथ इंडियन बैंक को लाभ

south-indian-bank-q4-net-up-बेंगलूर। निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 153.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक की ब्याज आय में हुए इजाफे के चलते यह जनवरी-मार्च, 2012 के शुद्ध मुनाफे 121.95 करोड़ से 26 फीसद उछल गया। बैंक की कुल आय इस अवधि में 1,286.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो कि मार्च, 2012 को समाप्त तिमाही में 1,076.36 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 12-13 के दौरान बैंक का मुनाफा 25.05 फीसद बढ़कर 502.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 401.65 करोड़ रुपये रहा था। कुल आय भी 3,830.50 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,769.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक के सीईओ और एमडी वीए जोसफ ने बताया कि हमने 75,000 करोड़ रुपये व्यापार, 750 ब्रांच और 800 एटीएम की लक्ष्य पूरा कर लिया है।

नेरोलेक को मुनाफा

कंसाई नेरोलेक पेंट्स को जनवरी-मार्च, 2013 के दौरान 122.7 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के एकल शुद्ध मुनाफे 44.9 करोड़ रुपये से दोगुने से भी ज्यादा है। टैक्स पूर्व कंपनी का लाभ 178.9 फीसद ज्यादा 181 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल बिक्री चौथी तिमाही में 684.2 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के एमडी एचएम भरूका ने बताया कि मांग में कमी आई है। ऑटोमोबाइल और औद्योगिक क्षेत्र सुस्त है। ब्याज दरों में थोड़ी कमी आई है। हालांकि, उद्योग को इसे बेहतर मांग में बदलने की कोशिश करनी होगी। कच्चा माल महंगा हो रहा है। रुपये में उतार-चढ़ाव जारी है। थोड़े समय के लिए समस्याएं हैं। लेकिन, लंबी अवधि में पेंट्स उद्योग के लिए बेहतर संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।

मुथूट कैपिटल को लाभ

मुथूट पप्पाचन ग्रुप की एनबीएफसी मुथूट कैपिटल सर्विसेज को पिछले वित्त वर्ष में 21.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15.51 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के एमडी थॉमस जॉर्ज ने नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि हम ट्रेक्टर और सेकेंड हेंड कार फाइनेंस के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। कंपनी राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी अपनी पहुंच बनाएगी।

error: Content is protected !!