पाली। गुरुवार को बीकानेर के सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल जयपुर से लालबत्ती लगी कार में सवार होकर पाली पहुंचे। .वे सोहराबुद्दीन प्रकरण में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया पर लगाए गए आरोपों के विरोध में भाजपा की ओर से 18 मई को राजस्थान बंद के आह्वान की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे थे। मेघवाल के यहां डाकबंगले में पहुंचने पर मीडियाकर्मियों की नजर उनकी कार पर पड़ी और उन्होंने फोटो खींचे तो चालक ने कार डाक बंगले से दूसरी जगह ले जाकर लालबत्ती को हटा दिया। कुछ देर बाद वह कार बिना बत्ती के वापस डाक बंगले में मौजूद थी। गौरतलब है कि परिवहन विभाग के नियमानुसार सांसद अपनी कार पर लालबत्ती लगाने के लिए अधिकृत नहीं हैं। सांसदों ने हाल ही लालबत्ती के अधिकार की मांग की है जिस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। न्यूज4राजस्थान से साभार
1 thought on “लालबत्ती की कार में आए मेघवाल, फोटो खिंचती देख हटा दी”
Comments are closed.
ये आम से ख़ास बनने का कैसा मोह? क्या बिना लाल बत्ती के देश सेवा नहीं हो सकती?