उदयपुर में सार्क देशों की दो दिवसीय बैठक शुरू

saarc-newsसार्क देशों के बीच मोटर व्हीकल एग्रीमेंट की दो दिवसीय मीटिंग सोमवार को फतह प्रकाश दरबार मे आयेजित हुई। मीटिंग का उद्घाटन केन्द्रीय परिवहन व रेलमंत्री डॉ. सीपी जोशी ने किया। दो दिवसीय इस बैठक मे सार्क देशों के भारत, अफगास्तिान, पाकिस्तान, भुटान, श्रीलंका, बंगलादेश, नेपाल के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस मीटिगं का आयोजन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर किया जा रहा है।

बैठक के दौरान जोशी ने कहा कि 2020 तक ये योजनाएं क्रियांवित हो जाएगी। सभी देश आपस मे एक-दुसरे से जुड़ेंगे, जिससे इन देशों के आपसी रिश्तों में सुधार होगा। मीटिंग के दौरान सभी प्रतिनिधियों के बीच ट्रांसपोर्टिंग में आने वाली परेशानियां और सुधार के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान रोड नेटवर्किंग व उसकी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने हेतु सभी प्रतिनिधियों ने प्रस्तुतीकरण किया। यह बैठक सार्क देशो को रोड नेटवर्क से जोडने के उद्देश्य से की गई। उदयपुरन्यूज.इन से साभार

error: Content is protected !!