कांग्रेस की सभाओं में नरेगा श्रमिकों का शोषणःकिरण माहेश्वरी

kiranराजसमंद।भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस की संदेश यात्रा एवं अन्य सभाओं में ग्रामीण रोजगार श्रमिकों का भारी शोषण किया जा रहा है। इन श्रमिकों का कार्य समय दिन में 12 बजे ही समाप्त हो जाता है, किन्तु कांग्रेस की सभाओं के लिए सारे दिन इन्हें व्यस्त रखा जाता है। इनके भोजन पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती है। सभाओं में भीड़ के नाम पर इन श्रमिकों का उपयोग मानवाधिकारो ंका गंभीर उल्लंघन है।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि गंगापुर में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के लिए पिपली आचार्यान, बामणियांकलां, पछमता, जवासिया पनौतिया आदि गांवों के ग्रामीण राजगार श्रमिकों प्रातः 7 बजे ही बसों भरकर ले जायागया था। पूर्व उपप्रधान भानु पालीवाल, महेश आचार्य, सत्यनारायण पुर्बिया, अरुणबोहरा, दिग्विजय सिंह भाटी, मुकेश शर्मा, हेमेन्द्र अचार्य, प्यार चन्द कुमावत, शंकरलाल, छोगा लाल गुर्जर, बंशी लाल गुर्जर, सत्य प्रकाश काबरा आदि नें नरेगा श्रमिकों के पार्टी कार्य क्रमों में भीड़ दिखाने के लिए किए जारहे शोषण की कटु आलोचना की है।

error: Content is protected !!