बीजेपी प्रवक्ता भट्ट ने सरकार पर लगाये आरोप

bjp udaipurसोहराबुद्दीन मुठभेड़ प्रकरण में सीबीआई द्वारा पूर्व गृहमंत्री भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया को पूरक आरोप पत्र में आरोपी बनाए जाने के विरोध में भाजपा दवारा प्रदर्शन और सरकार पर प्रहार करने का दौर जारी है। मंगलवार को पटेल सर्कल स्थित बीजेपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाशनाथ भट्ट ने बताया की इस मामले में सरकार के दवारा कटारिया को बेवजह फंसाया गया है। सोहराबुद्दीन के मामले में इतने समय में कभी भी गुलाबचंद कटारिया का नाम सामने क्यों नहीं आया है और अचानक ही नाम क्यों सामने आया है?

भट्ट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगते हुए इस पुरे मामले का जिम्मेदार बताया और कहा कि यह गहलोत की सोची समझी साजिश राजनितिक साजिश है, जिसमें कटारिया को मोहरा बनाया गया है। भट्ट ने गहलोत को अपने पार्टी के नेताओ पर ज्यादा राय देने एंव बीजेपी के मामले पर सलाह नहीं देने की बात की है। भट्ट ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस की 152 सीडिया क्यों सामने नहीं आई है, उस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं की जा रही है? क्योकि उसमे कांग्रेस के कई नेता लिप्त हैं? इस दौरान प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, चंचल अग्रवाल सहित बीजेपी के कई सदस्य मौजूद थे।

उदयपुरटाइम्स.कॉम

error: Content is protected !!