कोयला एवं रेल घोटाले से ध्यान हटाने का षडयंत्र: किरण माहेश्वरी

kiran 25-5-2013 1उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नें कोयला और रेल घोटाले से देश का ध्यान हटाने के लिए एक सुनियोजित योजना में क्रिकेट में सट्टेबाजी की जांच को प्रमुखता दी है। क्रिकेट में सट्टेबाजी का सभी को पहले से ही पता था। क्रिकेट में सरकार का या जनसाधारण का धन नहीं लगा है। आइपीएल का सारा तमाशा ही एक उद्योग की तरह है, जिसमें पैसा ही सबकुछ है।
किरण नें कहा कि रेल और कोयला घोटाले सीधे-सीधे जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका है। इसकी जांच में शिथिलता और दोषियों को बचाने का प्रयास जनता के साथ धोखा है। सरकार क्रिकेट को क्रिकेट वालों पर ही छोड़ दें। उसे सरकारी धन पर डाका डालने वालों के विरुद्ध प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।
किरण नें कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों के गंभीर हनन के दोषी हैं। सरकार क्रिकेट के बहाने उन पर कार्यवाही करने से बचना चाहती है।

error: Content is protected !!