वसुंधरा पर जमकर बरसे मुख्य सचेतक रघु शर्मा

रानी की सुराज यात्रा फ्लॉप शो, नहीं मिल रहा है जनसमर्थन
चुनाव लडऩे के लिए भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, हम लड़ेंगे विकास के मुद्दे पर
25kek-2केकड़ी। राजस्थान विधान सभा के सरकारी मुख्य सचेतक डा. रघु शर्मा शनिवार को यहां आयोजित एक समारोह में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को लेकर जमकर बरसे। डा. रघु शर्मा यहां रोड़वेज बस स्टेण्ड पर आयोजित ग्रामीण बस सेवा के शुभारम्भ समारोह में बोल रहे थे। डा. शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पिछले साढ़े चार साल बाद फिर से नजर आने लगी है। वे राज्य में सुराज संकल्प यात्रा के जरिए लोगों के बीच पहुंचकर एक बार फिर सत्ता में आने का सपना देख रही है लेकिन कहीं भी उन्हें जन समर्थन नहीं मिल पा रहा है और ना ही उनके पास ऐसा कोई मुद्दा है जिसकी वजह से लोग उनसे जुड़ सके। उन्होंने कहा कि भाजपा अगला चुनाव किस मुद्दे पर लड़ेगी जबकि कांग्रेस के पास तो विकास का मुद्दा है। डा. शर्मा ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे अब भी अपनी फितरत के अनुसार रानी बनकर महलों में रात्रि विश्राम करना पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 मई को केकड़ी में आयोजित होने वाली आम सभा के पश्चात यहां डाक बंगले व अन्य विश्राम स्थलों पर न ठहरकर वे यहां जूनियां के महल में रात्रि विश्राम करेंगी। डा. शर्मा ने कहा कि वसुंधरा राजे यात्रा के दौरान अपने भाषणों में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती फिर रही है जबकि उन्हें अपनी गिरेबां मेें झांकना चाहिए और तो ओर उन्हीं के पार्टी के शीर्ष नेता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भैरूसिंह शेखावत व गृह मंत्री कैलाश मेघवाल ने वसुंधरा राजे पर 5 हजार करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार करने के आरोप जड़े थे जो अखबारों की सुर्खीयां बने रहे। डा. रघु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 30 मई को जिस पटेल मैदान पर वे यहां आमसभा करने जा रही है उसे क्षेत्र की जनता अभी भूली नहीं है उन्हीं की पार्टी के निवर्तमान विधायक गोपाल धोबी ने इस पटेल मैदान पर अतिक्रमण कर लिया था जिसे हमने जनता की मदद से मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से वसुंधरा राजे बौखला चुकी है और बौखलाहट में वे उल्टे सीधे बयान दे रही हैं। डा. शर्मा ने राज्य में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर रोशनी डालते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने इस साढ़े चार साल के कार्यकाल में गांव, गरीब, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए उनके उत्थान के लिए कार्य किया है। इसके चलते केकड़ी क्षेत्र में भी साढ़े तीन हजार करोड़ रूपये के विकास क्षेत्र की जनता को लाभांवित कर रहे हैं।
ग्रामीण बस सेवा को हरी झण्डी-इस अवसर पर उन्होंने केकड़ी में ग्रामीण बस सेवा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। ग्रामीण बस सेवा के ठेकेदार रमेश सुवालका ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए शनिवार से शुरू हुई ग्रामीण बस सेवा केकड़ी से देवगांव वाया जूनियां, देवगांव वाया मेवदाकला, बघेरा, सलारी वाया मोलकिया, बाजटा वाया टांकावास, बाजटा वाया कालेड़ा कृष्णगोपाल, पिपलाज वाया खवास, चितीवास वाया सावर, गोरधा वाया सावर, भीमड़ावास वाया प्रान्हेड़ा के लिये प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रधान पुष्प कंवर शक्तावत ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारी समिति पिपलाज के अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह शक्तावत, उपप्रधान छोटूराम गुजराल व समाजसेवी जगदीशस्वरूप मेवाड़ा उपस्थित थे।
-तिलक माथुर

error: Content is protected !!