कर्ज में दबे परिवार ने खाया जहर, तीन की मौत

sucideजयपुर। कर्ज के कारण जयपुर में एक परिवार के जहर खाने से तीन लोगों की मौत और एक की हालत गंभीर होने के मामले में गुरुवार को ग्रामीणों ने सूदखोर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध करते हुए जयपुर-अजमेर मेगा हाइवे जाम कर दिया। मृतकों के शव सड़क पर रखकर जाम लगा रहे ग्रामीणों एवं पुलिस में टकराव हुआ। हल्के बल प्रयोग के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को हाइवे से खदेड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस के खदेड़ने के बाद प्रदर्शनकारी बगरू नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और वहां पर रखे दस्तावेजों में आग लगा दी। आग से दस्तावेज के साथ फर्नीचर, कम्प्यूटर भी खाक हो गए।

गौरतलब है कि बगरू निवासी 29 वर्षी संजय उर्फ संजू नायक ने बुधवार रात को अपनी पत्नी भोली देवी, बेटी लक्ष्मी और निकिता के साथ जहरीला पदार्थ पी लिया था। तबीयत बिगड़ने पर चारों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बच्चियों की मौत हो गई। संजू ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वहीं मृतक की पत्नी भोली को एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है। रात में तीनों मृतकों के शव गांव पहुंचे पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेहरू बाजार रघुनाथ मंदिर के पास सड़क पर शव रखकर सूदखोरों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं, पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी गौरीशंकर को पकड़ लिया गया है। एक अन्य आरोपी शंकर फरार है। समझाइश के बाद परिजन मृतकों के शव उठाकर श्मशान ले गए। लेकिन बवाल थमा नहीं है।

error: Content is protected !!