जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी 20 जून को सवेरे 11 बजे सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन में बनने वाली दो सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगी। यह प्रत्येक यूनिट 660 मेगावाट की होगी। दोनों पर कुल खर्चा 7,920 करोड़ रुपए का अनुमानित है। इसी दिन सोनिया गांधी नागौर के जायल में दोपहर 12 बजे 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लिफ्ट परियोजना के दूसरे चरण का शिलान्यास करेंगी। नागौर के लिए यह पेयजल की बड़ी योजना है। सोनिया गांधी जिस यूनिट का शिलान्यास करने जा रही हंै श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बनने वाले उन दो सुपर क्रिटिकल यूनिट के लिए सरकार ने भेल को उपकरण लगाने का ठेका स्वीकृत कर दिया है। भेल को इसके लिए 5,580 करोड़ रुपए का टेंडर दिया गया है। अभी प्रदेश में 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता की छह यूनिट लगी हुई है।