कटारिया की जमानत पर बहस पूरी, फैसला 27 को

gulab kataria 1 aसोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की जमानत अवधि पर मंगलवार को मुंबई के विशेष न्यायालय में बहस पूरी हो गई। इस पर निर्णय 27 जून को सुनाया जाएगा। शहर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट में हुई बहस में कटारिया के वकीलों ने कटारिया का पक्ष रखते हुए जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला 27 जून तक के लिए सुरक्षित रखा। गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में सीबीआई ने भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया को आरोपी बनाया है। इससे पहले कटारिया 23 जून तक जमानत पर थे। इसके बाद 24 जून को भी सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी जो कि किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी थी। http://udaipurnews.in

 

error: Content is protected !!