
भाजपा की सुराज यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बुलाई गई बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल व पीसीसीबी चेयरमैन पुष्पेंद्रसिंह कुड़की के समर्थकों के बीच में विवाद होने तथा आपस में मारपीट की नौबत आ जाने का देखते हुए जैतारण आ रहे यात्रा के जिला प्रभारी गजेंद्रसिंह खींवसर तथा अन्य संगठन के नेताओं ने किनारा कर लिया। यहां पर यात्रा क विधानसभा प्रभारी पुखराज पहाडिय़ा ही पहुंचे तथा उनके सामने विवाद होने के चलते यात्रा को लेकर तैयारियों पर कोई चर्चा नहीं हुई। इसके साथ ही नेताओं को व्यवस्थाएं सौंपी जानी थी, वह भी नहीं हो पाया।
जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम के दौरान पूर्व मंत्री और सुराज संकल्प यात्रा के जिला प्रभारी गजेंद्रसिंह खींवसर व अन्य पदाधिकारी सोजत में मीटिंग ले रहे थे। उन्हें कार्यकर्ताओं से जैतारण में हुए घटनाक्रम की जानकारी मिली तो उन्होंने सोजत जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। खींवसर के नहीं पहुंचने को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं में भी निराशा छा गई। कई संगठन के नेताओं ने मोबाइल पर खींवसर से आने का आग्रह भी किया,मगर वे आने का आश्वासन देकर टरकाते रहे। देर शाम तक वे नहीं पहुंच पाए थे।
समर्थकों ने कहा-गोयल ही भाजपा, टिकट भी पक्का
बैठक बिखरने के बाद पूर्व मंत्री गोयल के समर्थक एक स्थान पर पहुंचे। वहां पर इन लोगों ने बैठक कर जैतारण विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र गोयल को भाजपा का अधिकृत उम्मीदवार भी ठहरा दिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने तो उत्साह से यह भी कह दिया कि जैतारण में तो गोयल ही भाजपा है और वे ही उम्मीदवार हैं। इस दौरान उनके समर्थक मोहनलाल भाटी, भैणाराम गहलोत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोविंदराम अडाणिया, रतनलाल खटाणा, अविनाश गहलोत, कमलेश कुमावत समेत अन्य भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
इधर,कुड़की समर्थकों ने की निंदा, प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट भेजी
दूसरी तरफ कुड़की के समर्थकों ने भी एक स्थान पर बैठक कर विधानसभा प्रभारी की मौजूदगी में हुए घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा कर गोयल के खिलाफ प्रस्ताव बनाकर भी प्रदेश नेतृत्व को भेजा है। इन लोगों का कहना था कि बैठक सुराज संकल्प यात्रा को लेकर बुलाई गई थी। इस पर ही चर्चा होनी थी,मगर गोयल ने इसे विधानसभा चुनाव में अपने समर्थन में बैठक को मोडऩे का प्रयास किया। बैठक में कुड़की के अलावा जिलामंत्री कमला चौहान, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष देवाराम कटारिया, पशुपालन बोर्ड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधनराम राईका, भंवरसिंह बांझाकुडी, पूर्व प्रधान गजेसिंह निंबोल, भरतसिंह चौहान, भाजयुमो के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर भाटी, पेमाराम सीरवी सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे। http://news4rajasthan.com