गहलोत पर फेसबुक लाइक्स खरीदने का आरोप

ashok gahlot 450सोशल मीडिया पर जारी सियासत ने राजस्‍थान में नया मोड़ ले लिया है। भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अपनी शोहरत बढ़ाने की कोशिश में आधिकारिक फेसबुक पेज के लिए ‘लाइक्स खरीदने’ का आरोप लगाया है। इसे सोशल मीडिया घोटाला करार देते हुए भाजपा प्रवक्ता ज्योति किरण ने कहा कि गहलोत का फेसबुक पेज का जिम्मा एक अलग टेक टीम संभालती है और 1 जून तक इसे 1,69,077 लाइक्स मिले हुए थे। ज्यदातर लाइक्स 5 मई वाले हफ्ते में आए हैं। किरण ने बताया कि यह आंकड़ा 30 जून तक उछलकर 2,14,639 पर पहुंच गया। उनका दावा है कि 1 जून तक गहलोत की ‘मोस्ट पॉपुलर सिटी’ जयपुर दिख रही थी। यानी सबसे ज्यादा फोलोअर इस शहर से आए। लेकिन संख्या में उछाल के बाद यह शहर बदलकर इंस्ताबुल हो गया, जो तुर्की की राजधानी है। उन्होंने कहा, ‘कुछ आईटी कंपनियां बल्क में लाइक्स बेचने का कारोबार करती हैं…जिससे किसी की शोहरत को लेकर गलत अंदाजा जाता है।’

किरण ने सवाल उठाया कि गहलोत को लेकर इंस्ताबुल में इतनी चर्चा कैसे हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लाइक्स इंस्ताबुल की किसी आईटी कंपनी से खरीदे गए हैं। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस सोशल मीडिय पर भी गलत छवि पेश कर रही है। इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री एक मशहूर हस्ती हैं और उन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं है। फेसबुक पर लाइक्स कहीं से भी आ सकते हैं, अमेरिका से भी। इसमें इतना शक क्यों हो रहा है?’ http://bhadas4media.com

error: Content is protected !!