वसुन्धरा और रामदेव के बीच हुई दो घंटे मंत्रणा

DSC_0231जयपुर। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि राजस्थान में भी सत्ता परिवर्तन होना चाहिए। राजस्थान की जनता को एक वसुन्धरा ही कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिला सकती है, क्योंकि राजस्थान में एक वे ही ऐसी सर्वमान्य नेता है, जिनमें कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का माद्दा है।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार से आमजन नाराज है और अब वह वसुन्धरा राजे के नेतृत्व से ही उम्मीद कर रहा है, क्योंकि वे पराक्रमी, साहसी और कुशल प्रशासक है। राजे से उनके सरकारी निवास 13 सिविल लाईन्स पर मुलाकात कर बाबा मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। बाबा रामदेव ने कहा कि राजस्थान के मौजूदा हालात में वसुन्धरा राजे ही राजस्थान को सही दिशा और सही नेतृत्व दे सकती है। योग गुरू बाबा रामदेव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे के बीच करीब दो घण्टे वार्ता हुई। राजे ने अपने निवास पर योग गुरू को श्रीफल भेंट किया और शॉल ओढाकर उनका सम्मान किया। बाबा ने श्रीमती राजे को आशीर्वाद दिया।
error: Content is protected !!