भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से देश का विकास अवरूद्धः डॉ. माहेश्वरी

13.07.13उदयपुर। भारत विकास  परिषद प्रताप ने भाविप का 50 वां स्थापना दिवस पुर्ण भव्यता के साथ मनाया। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी ने कहा कि भारत विकास परिषद् स्वस्थ, समर्थ एवं सुसंस्कृत भारत का विराट अभियान है। सरकारी तंत्र में भारी भ्रष्टाचार एवं तुष्टिकरण की पाखण्डी नीतियों के कारण देश का विकास अवरूद्ध हो गया है। आज सत्ता प्रतिष्ठान का एक मात्र उद्देश्य सत्ता पर पकड़ बनाए रखना एवं भ्रष्टाचार से धन एकत्रित करना रह गया है।
डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि भाविप की स्थापना देश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन एवं सुसंस्कृत नागरिक सृजन के लिए की गई है। भारत विकास का सपना पूरा करने के लिए लोक जीवन में चेतना जाग्रत करनी होगी।
इस अवसर पर भाविप प्रताप के सदस्यों ने भष्टाचार मुक्त भारत निर्माण में योगदान की शपथ ली। अध्यक्ष गोपाल पारिक, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र  पोरवाल, बसंत पोरवाल, चेतन लुणदिया, घर्मेश खोखावत, रेण प्रकाश जैन ने भी परिषद के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

error: Content is protected !!