हेल्परों की ट्रेनिंग शुरू

हादसों से सबक लेकर बिजली निगम नए हेल्परों को दे रहा है तकनीकी ज्ञान 
भीलवाड़ा : जान जोखिम में डालने वाले हेल्परों को आखिर बिजली निगम ने सुरक्षा का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को बिजली निगम के मीटिंग हॉल में प्रोबेशनर हेल्परों को ट्रेनिंग दी गई। एक्सईएन एसके सिन्हा ने निगम की कार्यप्रणाली,सामान्य सुरक्षा और दुर्घटनाओं के सामान्य कारण बताए।

गौरतलब है कि बिना ट्रेनिंग हेल्परों से काम कराने के संबंध में दैनिक भास्कर ने ‘बिना ट्रेनिंग के काम हादसे हुए आम’ शीर्षक से दो अगस्त को समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद निगम ने अब हेल्परों की ट्रेनिंग शुरू की है। ट्रेनिंग में पीओ कुमार किशोर ने सामान्य कामकाज और रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी दी। एईएन ओपी खटोड़ ने 33-11केवी जीएसएस की कार्यप्रणाली बताई। एईएन बीपी शर्मा ने फॉल्ट निकालना सिखाया। सावधानियां तथा दुर्घटना के कारण बताए। एईएन पीएम जीनगर ने शिकायत निवारण केंद्र पर उपभोक्ताओं से कैसे बर्ताव करना है व दुर्घटना के बाद बचाव कार्य के बारे में बताया। एईएन आरएल कलाल ने भी ट्रेनिंग को संबोधित किया। शिकायत पर हेल्परों को अकेले ही काम करने भेजा जा रहा था। पूरे सुरक्षा उपकरण नहीं होने की समस्या भी उठाई गई।

-रमेश पेसवानी, शाहपुरा

error: Content is protected !!