
भीलवाड़ा। जिले की प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि कम्प्यूटर आईटी के युग में विद्यार्थियों को नई व आधुनिक तकनीक से जोडऩा राजस्थान सरकार का लक्ष्य है। राजस्थान जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करें। इसी उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किये जा रहे है। राज्य मंत्री इंसाफ गुरुवार को राजीव गांधी ऑडिटोरिय में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजनान्तर्गत लेपटॉप वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में पांच लाख विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किये जा रहे है। जिससे विद्यार्थी आधुनिक तकनीक से जुड़ते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीबों के मसीहा है। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, जननी सुरक्षा योजना, शुभधन लक्ष्मी योजना, विकलांग पेंशन, वरिष्ठ नागरिक पेंशन, महिला को रोडवेज किराये में छूट, बीपीएल परिवारों को साड़ी-कम्बल के चेक, मुख्यमंत्री बिजली बचत योजना के तहत सीएफएल वितरण सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को सौगात दी है। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ 36 ही कोमों को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। समारोह में अध्यक्ष के रूप में सम्बोधित करते हुए भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष रतनलाल ताम्बी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों की तरक्की के लिए जो प्रयास किये जा रहे है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं मोनेटरिंग करते हुए सभी जिलों से जुड़े रहते है और जिलों में व्याप्त कमियों को दूर करने का पूरा प्रयास करते है। लेपटॉप से विद्यार्थियों तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अवश्य ही आगे बढेगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने ग्रामीणों, शहरवासियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। समारोह में माण्डल विधायक रामलाल जाट, सहाड़ा-बनेड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी, माण्डलगढ़ विधायक प्रदीप कुमार सिंह , जिला कलक्टर ओंकारसिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के तहत 111 विद्यार्थियों को हाथों-हाथ अतिथियों द्वारा लेपटॉप दिये गये। वहीं 20 विकलांगों को बाद में मोटर ट्राईसाइकिल वितरित की गई। वहीं 50 विद्यार्थियों को साइकिल के चेक वितरित किये गये। जिले में कुल 3352 विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किये जाएगे। वहीं 18 हजार 466 छात्राओं को साइकिल हेतु चेक वितरित किये जाएगे। समारोह में नगर विकास के अध्यक्ष रामपाल शर्मा, जिला प्रमुख सुशीला सालवी, डेयरी चेयरमेन रतनलाल चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु जाजू, नगर परिषद पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, सीसीबी चेयरमेन भंवरू खां सहित प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
-रमेश पेसवानी
भीलवाड़ा
मो.न. 8107977731