बाईक सवार दो लुटेरों ने विवाहिता की चेन लूटी

दिन-दहाड़े भीलवाड़ा के काशीपुरी में हुई वारदात
002भीलवाडा़ – भीलवाडा़ की काशीपुरी में अपनी मां से मिलने जा रही एक विवाहिता की चेन अज्ञात बाइक सवार दो लुटेरे ले उड़े। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजाराम मीणा ने कहा कि बसंत विहार निवासी अर्चना धड़ा स्कूटी से काशीपुरी स्थित अपने पीहर में अपनी मां से मिलने जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो अज्ञात लुटेरों ने झपट्टा मारकर चेन छीनकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लूटेरों की तलाश के लिए नाकेबन्‍दी करवायी।
-रमेश पेसवानी
भीलवाड़ा
मो.न. 8107977731
error: Content is protected !!