जयपुर। राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा उत्तराखण्ड प्राकृतिक त्रासदी के कारण राज भवन में इस बार वार्षिक रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी। पारम्परिक तौर पर राज भवन में हर वर्ष रमजान के माह में रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उत्तराखण्ड में आई बाढ़ के कारण कई सौ लोगों के हताहत होने की स्थिति में पूरा देश एक है। ज्ञातव्य है कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिष्ती की दरगाह के दीवान जनाब जेनुल आबेदीन ने इस सिलसिले में हाल ही अपील की थी। कार्यक्रम आयोजित न करने बाबत सूचना उनको भिजवाई गई है।