
राजे ने सरकार द्वारा बारां में बाढ़ राहत के लिए 3 लाख रुपये के आवंटित किये गये बजट को भी नाकाफी बताया है और कहा है कि सरकार नुकसान का वास्तविक आंकलन करवाये कि जिले में किस-किस परिवार का कितना-कितना नुकसान हुआ है। उसके अनुरूप ही उन परिवारों को मुआवजा दें।
उन्होंने कहा है कि बारां, अंता, आखेड़ी, बरखेड़ा, बम्बूलिया महाराज, सीसवाली में बाढ़ के कारण कई लोग बेघर-बार हो गये। जिनके लिए सरकार द्वारा दिया गया बजट बहुत कम है। राजे ने मांग की है कि बारां जिले में राहत राशि तुरंत पहुंचाई जाये और प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को उसके नुकसान का मुआवजा दिया जाये।