भामोलाव कांग्रेस ईकाई अध्यक्ष ने की नर्स से गाली गलौच

arainअराई। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भामोलाव कांगे्रस इकाई अध्यक्ष ने अपने पद का रूतबा दिखाते हुए वहां कार्यरत एक नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलोच की। नर्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को उक्त मामले की शिकायत की है। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भामोलाव कांग्रेस इकाई अध्यक्ष शिवराज खटीक ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्र्यरत नर्स नीलम चौधरी के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना उस समय की है जब नर्स नीलम चौधरी सुबह की पारी समाप्त होने के एक घण्टे पूर्व सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित मां शारदे छात्रावास की एक बालिका के आयरन की ड्रीप लगा रही थी। ड्रीप लगने के दोरान प्रथम पारी के चिकित्सालय का समय पूरा हो चुका था। उसके बावजूद नर्स ने अतिरिक्त समय दे कर चिकित्सालय में मौजूद रह कर उसकी ड्रीप पूरी होने का इंतजार कर रही थी। उसी दोरान भामोलाव काग्रेंस ईकाई अध्यक्ष शिवराज खटीक वंहा आया। ड्रीप समाप्त होने के दौरान नर्स द्वारा ड्रीप निकाले जाने पर खून निकलता देख शिवराज खटीक बोखलाकर नर्स से गाली गलौच शुरू कर दी। छात्रा द्वारा हाथ में दर्द होने की शिकायत की तो नर्स ने कहा कि दो- ढाई धण्टे हाथ एक जगह रहने से दर्द हो रहा है थोडी देर मे ठीक हो जाएगा। शिवराज ने नर्स को इस बात पर गाली गलोच शुरू कर दी। उस समय स्टोर में काम कर रहे अन्य स्टाफ दौड कर वहां आये और उन्होने मामले को शान्त करवाया। उक्त घटना के बाद नर्स आत्म ग्लानी के कारण रोने लग लग गई। स्टाफ ने उन्हे समझा कर शान्त करवाया तथा शिवराज खटीक द्वारा किये गये बर्ताव के बारे में प्रभारी को अवगत करवाया।
प्रभारी ने लगाई लताड़ :- प्रभारी डा.नवरत्न नोगिया ने शिवराज खटीक को बुला कर लताड लगाई तथा चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में भविष्य में कभी व्यवधान नहीं डालने की हिदायद दी। प्रभारी नोगिया ने छात्रा के परिजनों को बताया कि पीडित छात्रा के लगाया इन्जेक्शन का रंग लाल कलर का था। जानकारी के अभाव के बिना ही परिजन नर्स के साथ गाली गलौच कर रहे है। साथ ही प्रभारी ने सर्वशिक्षा अभियान के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर छात्रावास क ी बालिकाओं को बिना वार्डन प्रभारी के अस्पताल में भेजने की प्रक्रिया में सुधार करने की मांग की है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!