कांग्रेस की राजनितिक दल के रूप मान्यता समाप्त करे–भाजपा

भाजपा का चुनाव आयोग को पत्र, कांग्रेस पर समाज में जातिवाद एंव धर्म के नाम पर विष घोलने का आरोप
bjp logoराजसमन्द, भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस.संपत को पत्र एंव ईमेल करके कांग्रेस की राजनितिक दल के रूप मान्यता समाप्त करने की मांग की हे | भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया की आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अपनाई हे वो चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध हे |कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए निर्धारित परिपत्र में जो मानक तय किये हे उसमे सभावित प्रत्याशी को जाती, धर्म,विधानसभा में जाती संख्या का पूर्ण ब्यौरा देना हे जो सरासर चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन हे ऐसा करके कांग्रेस पार्टी समाज में जातिवाद एंव धर्म के नाम पर विष घोल रही हे |भाजपा ने कहा की चुनाव आयुक्त वी.एस.संपत को तुरंत संज्ञान लेकर कांग्रेस की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए |

error: Content is protected !!