उदयपुर में छात्रसंघ चुनावों को दो गुट हुए आमने-सामने

science college, udaipuraaa-सतीश शर्मा- उदयपुर। छात्रसंघ चुनावों के मद्देनजर कॉलेजों में बरपी प्रचार-प्रसार अभियान की रौनक शुक्रवार सुबह खूनी संघर्ष में बदल गई, जब मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में वोटरों को लुभाने के चक्कर में दो छात्र संगठन आमने-सामने हो गए और पथराव व हाथापाई हो गई, आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार एबीवीपी के निवर्तमान छात्रसंघ के अध्यक्ष पंकज बोराणा और एबीवीपी प्रत्याशी जितेंद्र शक्तावत के अन्य समर्थक साइंस कॉलेज से छात्रों को फिल्म दिखाने के लिए बस में बिठाकर पीवीआर ले जा रहे थे, जिसका विरोध वही पर मौजूद छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याशी अमित पालीवाल, सूर्यप्रकाश सुहालका, दिलीप जोशी आदि ने किया और छात्रों को बस में बैठने से रोक दिया, तो पंकज बोराणा  व एबीवीपी के छात्र नेताओं से संघर्ष समिति के छात्रों से झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में कॉलेज के गेट पर हाथापाई हो गई और छात्रों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर भूपालपूरा थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इस लाठी चार्ज में कुछ छात्रों को चोटें भी आई। बाद में मौके पर पहुंचे डिप्टी दयानंद सारण ने समझाइश करते हुए मामला शांत किया। उधर, छात्र संघर्ष समिति और एबीवीपी के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ भूपालपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।
छात्र संघर्ष समिति का आरोप: छात्र संघर्ष समिति के दिलीप जोशी, सूर्य प्रकाश सुहालका ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के पंकज बोराणा और अन्य पदाधिकारी चुनाव में होने वाली संभावित हार से बौखलाकर ऐसी ओछी हरकतें कर रहे हैं। जबकि हमारी जीत पक्की है और साइंस कॉलेज में हमारे समर्थक छात्रों को जबरदस्ती बस में बैठाकर फिल्म दिखाने ले जा रहे थे, जबकि छात्र जाना नहीं चाहते थे। विरोध करने पर एबीवीपी द्वारा बाहर से लाये गए गुंडा तत्वों ने सीएसएस के समर्थकों के साथ मारपीट की और भाग गए। बाद में विरोध करने पर मौजूद पुलिस ने हम पर ही लाठीचार्ज कर दिया।
एबीवीपी का आरोप – 
एबीवीपी के पंकज बोराणा ने छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे समर्थकों को  साइंस कॉलेज से बस में बैठाकर आउटिंग के लिए ले जा रहे थे, तभी छात्र संघर्ष समिति के दिलीप जोशी, सूर्यप्रकाश सुहालका व अन्य लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया और हम से झड़प करने लग गए। इस पर पुलिस ने उन लोगों का पक्ष लेते हुए हम पर लाठी चार्ज किया। इस दौरान मौके पहुंचे भाजयुमो अध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री की कार का कांच भी फोड़ दिया।
error: Content is protected !!