वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में विधानसभावार बैठक हुई

vasundhara 1धौलपुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में आज धौलपुर स्थित उनके निवास पर संकल्प सम्मेलन को लेकर टोंक, दौसा, बूंदी, सवाई माधोपुर और सीकर जिलों की विधानसभावार बैठक हुई। जिसमें संकल्प सम्मेलन की कार्य योजना पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि आगामी 10 सितम्बर को जयपुर में होने वाले संकल्प सम्मेलन में राजस्थान के प्रत्येक बूथ से 10-10 कार्यकर्ता निश्चित रूप से भाग ले।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभावार सक्रिय सदस्यों के जिला सम्मेलनों और बूथ पालक सम्मेलनों की समीक्षा की गई और जिलाध्यक्षों से विस्तृत रिपोर्ट ली गई। साथ ही जनता से जुडे़ मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बिजली, पानी जैसे विषय शामिल थे।
बैठक में ये हुए महत्वपूर्ण फैसले
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रत्येक विधानसभा से 25 लाख रुपये की राशि धन संग्रह योजना के अन्तर्गत इकट्ठी की जायेगी, जिसके कूपन जारी होंगे। इस राशि को सितम्बर माह में इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित होंगे। संभाग स्तर पर वक्ताओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे।
बैठक में राजे के अलावा राजस्थान प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, वी सतीश, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय सचिव किरीट सौमेया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, ओंकार सिंह लखावत विधायक दल के मुख्य सचेतक राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री काली चरण सराफ, सतीश पूनिया, रामचरण बोहरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह, युनूस खान, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सहित कई नेता मौजूद थे।
बैठक में ये हुए शामिल – विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, जिला प्रमुख, पूर्व जिला प्रमुख, प्रधान, पूर्व प्रधान, नगरपालिका चैयरमैन, पूर्व नगरपालिका चैयरमेन, नगर परिषद सभापति, पूर्व नगर परिषद सभापति, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष।

error: Content is protected !!