पर्यावरण संतुलन के लिए जरुरी है वृक्षारोपणः डॉ. माहेश्वरी

Plantation 240813उदयपुर। भारत विकास परिषद ष्प्रतापष् उदयपुर के संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें कहा कि पर्यावरण असंतुलन के कारण विश्व के अस्तित्व पर ही गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी है। भारत विकास परिषद् अपनी 1000 शाखाओं के माध्यम से पुरे देश में वृहद वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। अभी तक 10 लाख पौधे लगाए जा चुके है। वे मिकाडो प्रि स्कूल परिसर में वृक्षारोपण के उपरांत आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल पारिक नें कहा कि वृक्षारोपण के लिए व्यापक जनचेतना जागृत करनी होगी। जिला वन अधिकारी आर. के. जैन कहा कि प्रत्येक सदस्य एक पेड़ लगा कर प्रकृति संरक्षण के महायज्ञ में भागी बने।
इस अवसर पर मिकाडो प्रिस्कूल की निदेशक गुंजन पोरवाल, केतन जैन, भाविप प्रताप की सचिव सुशीला मेहता, सहसचिव दिनेश महात्मा, राजेन्द्र कोठारी, नरेन्द्र पोरवाल, प्रकाश गांधी, बसंत पोरवाल, प्रदीप पोरवाल, लोकेश कोठारी, कमलेश धुप्पड़, दीपक जैन, आलोक जैन, प्रेमलता पारीक, रेन प्रकाश जैन आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!