गोपालगढ़ मामले मे डॉ दिगम्बर का सनसनीखेज बयान

बारुद के डेर पर बैठा भरतपुर ,कांग्रेस के पुर्व गृहमंत्री के इशारे पर हुआ सारा खेल,भाजपा नेताओ को बेवजह निशाना बना रही है कांग्रेस ,भाजपाई नेताओ की हुई गिरफ्तारी तो जिले मे लग जायेगी आग ,पुरी खबर देखे प्रदेश मे शुरु होने वाला है नया सियासी खेल
digambar singhगोपालगढ़ हिंसा मामले मे सीबीआई द्वारा कल जयपुर मे मामले की जांच रिपोर्ट की चार्जशीट पेश की जायेगी । इसके लिए सीबीआई ने भरतपुर सर्किट हाउस मे से अपने कैम्प कार्यालय को खाली कर दिया है । सीबीआई के सूत्रो के हवाले से खबर यह है की इस चार्जशीट मे जिले की दोनो महिला विधायक संसदीय सचिव जाहिदा खान व भाजपा की अनीतासिंह सहित जिले के भाजपा नेताओ के नाम भी शामिल है । जिनकी गिरफ्तारी के लिये सीबीआई ने गत दिनो इन के मकानो पर नोटिस चस्पा कर धरपकड अभियान चलाया था । वही दूसरी ओर मामले मे भाजपा ने कडा रुख अपनाते हुए सरकार व सीबीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । भरतपुर मे पार्टी के एक कार्यकर्ता सम्मेलन मे मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के कद्दावर नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिगम्बर सिंह ने कहा है की मामले मे अगर आरोपी बनाये गये भाजपा नेताओ की गिरफ्तारी हुई तो जिले मे आग लग जायेगी ,यही नही उन्होने यहां तक कह डाला है की जिला बारुद के ढेर पर बैठा है ,आग लगी तो उसे सम्भालना ना तो जिला प्रशासन के बस मे होगा और ना ही सरकार के । मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ सिंह ने प्रदेश सरकार के कैबीना मंत्री शांती धारीवाल पर भी निशाना साधा है । सिंह ने आरोप लगाया है की गोपालगढ़ मे जब हिंसा हुई थी तब प्रदेश के गृह मंत्री थे और उनही के ईशारे पर भाजपा नेताओ के खिलाफ एक एएसआई ने राजकार्य मे बाधा का मामला दर्ज करवाया गया था । सिंह ने कहा की सीबीआई मामले को लेकर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे को अवगत करा दिया गया है और वह भी मामले को लेकर चिंतित है । भाजपा इस मामले को हल्के से नही लेगी ।
लोकेश कुमार नागर ईटीवी संवाददाता से डॉ दिगम्बर की खास बातचित

error: Content is protected !!