महंगाई, भ्रष्टाचार एवं कुशासन है कांग्रेस की पहचानः किरण

kk 1k 2राजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें आज बामण टुंकड़ा पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होनें बामणटुंकड़ा , निचली मिंयारी, उपली मिंयारी, खेतों की भागल, आरवाड़ा, करेड़ा एवं दौलतपुरा गांवों में पेयजल टंकी, पाइपलाइन, सामूदायिक भवनों, नलकूप आदि का उद्धाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभाओं में किरण माहेश्वरी नें कांग्रेस को राज्य की बिगड़ती स्थिति के लिए उत्तरदायी ठहराया। उन्होनें कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार एवं कुशासन कांग्रेस की पहचान बन गए है। कांग्रेस की नीतियों एवं भ्रष्टाचार के कारण ही प्याज 80 रू किलों बिक रहा है। रूपया रसातल में जा रहा है। राजस्थान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ही देश एवं राज्य को विकास से आगे बढ़ा सकती है।
किरण नें कहा कि जनता ने कांग्रेसी कुशासन से मुक्त होने का मन बना लिया है। कांग्रेसी जनता के धन का प्रचार पर भारी अपव्यय कर रही है। सभी कार्यक्रमों एवं सभाओं में प्रधान देउबाई, जि. प. सदस्य अनिता पालीवाल, पूर्व सरपंच लेहरी लाल दवे एवं जगदीश दवे, सरपंच सायरा बाई, बालकृष्ण प्रजापत, मुरलीधर दवे एवं बंशीदास आदि नें भी भाग लिया।

किरण माहेश्वरी गुरूवार को रेलमगरा अंचल में करेगी भ्रमण
राजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी आज रेलमगरा अंचल के गावों में व्यापक भ्रमण कर विकास कार्याे का निरिक्षण करेगी।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि वे प्रातः 9 बजे माध्यमिक विद्यालय जीतवास में वालीबॉल की जिला स्तरीय स्पर्धा समारोह मे मुख्य अतिथी है। तत्पश्चात 12 बजे से जूणदा, लापस्या, कुरज, मऊ आदि गांवों का दौरा करेगी। अपराह्नन 3 बजे वे रेलमगरा पंचायत समिति में विधायक विकास निधि कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेगी।

error: Content is protected !!