जुलाई माह की कुक-कम-हैल्पर राशि एसएमसी खाते में जमा

beawar samacharब्यावर। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जवाजा कार्यालय के क्षेत्राधीन संचालित सभी विद्यालयों में पोषाहार कार्यक्रम (मिड-डे-मिल योजना) के तहत  माह जुलाई 2013 की कुक-कम-हैल्पर व कनवर्जन राशि एसएमसी खातों में जमा करा दी गई है। इस आशय की जानकारी जवाजा बीईईओ लक्ष्मण सिंह पंवार ने  दी।

तेजा मेला को आयोजति करने हेतु आवश्यक बैठक
ब्यावर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्यावर में प्रसिद्ध तेजा मेला 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित होगा। इस मेला को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने केलिए विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एक आवश्यक बैठक रखी है।
एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में तेजा मेला संयोजक, नगरपरिषद आयुक्त , पुलिस उपाधीक्षक एवं कानून व शान्ति व्यवस्था, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण, दूरभाष, रोड़वेज, परिवहन, अग्नि श्मन, स्काउट-गाईड, एनसीसी आदि सेवाओं से जुडे़ अधिकारियों / पदाधिकारियों से तेजा मेला आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी।

error: Content is protected !!