जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित विशाल रैली में भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जयपुर के ‘अमरूदों का बाग’ मैदान में आयोजित रैली में खुलेआम निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस को लुटेरा कहा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस खजाना लूटने में लगी हुई है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस शुरुआती चार साल में माल हड़पने में लगी रहती है और आखिरी साल में जनता को रेवड़ी बांटने में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी हम कांग्रेस मुक्त भारत नही बनाते हैं तो ये जो बीमारियां फैली हुई हैं, उनसे देश बच नहीं सकता है।
मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के लिए गहना है। कांग्रेस के रहते हुए हम हिंदुस्तान को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे ये सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है। इससे छुटकारा पाने के लिए एक ही जड़ी-बूटी है, एक ही दवाई है जो रातों रात हमें इससे छुटकारा दिला सकती है – कांग्रेस की छुट्टी कर दो। कांग्रेस को कहीं का रहने नहीं दो। मैं आपको यह गुजरात के अनुभव से कह सकता हूं। हमें इस देश में गंभीरता से सोचना होगा।
दिल्ली में सरकार चला रही कांग्रेस के पास न नेता है, न नैतिकता है, न नीति है, न नीयत है। ऐसे में देश किसके भरोसे छोड़ दिया जाए। रुपये की हालत बहुत खराब है और सरकार रुपये की बजाय खुद को बचा रही है। सरकार इस दुविधा में है कि वह खुद की इज्जत बचाए या देश की इज्जत बचाए। सही मायने में सरकार को न रुपये बचाने की चिंता है और ना ही देश को बचाने की चिंता है।
इसके अलावा मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी द्वारा चलाई गई एनडीए सरकार को याद करता है। सारा देश उसी सरकार की सराहना करता है। हमें जागना होगा और कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना होगा।