राजसमन्द। देश में कांग्रेस शासन भ्रष्टाचार और महंगाई के नए कीर्तिमानों के लिए स्मरण किया जायेगा। अमीर व्यक्तियों को इनसे कठिनाई नहीं होती है किन्तु साधारण जन का जीवन बेहाल है।
यह विचार भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने देवरीखेड़ा ग्राम में जनसभा में व्यक्त किए। किरण नें कहा कि कांग्रेस की भेदभाव की नीति के बावजूद प्रतिपक्ष में होते हुए भी क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए है। उन्होने गांव में सी.सी. रोड़ का भी उद्घाटन किया।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि कार्यक्रम मे बजेराम, गोपा बा, सत्यनारायण पूर्बिया, कालु गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। किरण माहेश्वरी नें गोगाथला पंचायत में स्टोर कक्ष, माली खेड़ा में स्नानाघर एवं सी.सी. रोड़ का उद्घाटन किया।
शोक संतप्त परिवारों को दी सांत्वना
किरण माहेश्वरी नें पीपली आचार्यन में संतरा ेदेवी कुमावत , बिनोल मे वरदीचन्द जांगीड़ तथा नया खेड़ा में लेहरूलाल बेरवा के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों में जाकर सांत्वना दी एवं ढ़ाढ़स बंधाया।
कांग्रेस छोड़ भाजपा सदस्यता ग्रहण की
किरण माहेश्वरी के क्षेत्र मे सघन भ्रमण के समय गोगाथला के रमेश भाट, भैरूलाल सालवी, भीमराज चमार, माधु जेठालाल कुमावत, डाला का खेड़ा के हीरालाल भोपाजी , मण्ड का देवरा के देवीलाल भोपाजी, देवरी खेड़ा के बजे राम, गोपा बा, भूरा बा सहित कई वर्षाे से कांग्रेस सदस्य रहे। व्यक्तियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। किरण माहेश्वरी ने सभी को बधाई दी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।