कोतवाली थाने के एएसआर्इ को 50 हजार की रिश्वत सहित दबोचा

asiभीलवाडा । भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर के निर्देश पर भिलवाडा इकार्इ ने बड़ी कह्र्वाही करते हुए शहर के कोतवाली थाने में तेनात उपनिरिक्सक लक्ष्मीनरायण को रिश्वत के 50 हजार रुपए के साथ रंगे  हाथो गिरफ्तार कर लिया। यह  कर्येवाही   भिलवाडा निवासी नवनीत अटल की लिखित सिकायत  पर की गर्इ। पीडि़त ने अपनी सिकायत में ए,सी, बी,को बताया की कोतवाली थाने में जमीन संभंधि धोखाधरी के मामले को दबाने के लिए उपनिरिक्सक लक्ष्मीनरायण ने उससे तीन लाख रुपए मांगे थे जिसमें से पहली कि़स्त के रूप में एक लाख रुपए पहले दे चूका था। दूसरी कि़स्त के रूप में  50 हजार रुपए देना तय हुआ था। इसी बीच उसने सारे मामले की जानकारी भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर को देदी। मामले के सत्यपन के लिय ब्यूरो के भिलवाडा के अतिरिक्त अधीक्षक राजेश गुप्ता को जिमेदारी सोपी गर्इ। मामले के सत्यापन के बाद ए सी बी ने  उपनिरिक्सक लक्ष्मीनरायण को रंगे  हाथो पकड़ने के लिए जाल बिछाया। तय प्लान के मुताबिक  पीडि़त की  महिला  वकील ललिता शर्मा के घर रिश्वत की राशी 50 हजार रुपए की राशी देना तय हुआ। ए सी बी की योजना से बेखबर उपनिरिक्सक लक्ष्मीनरायण रिÜवत की राशि लेने मोके पर पहुच गया। जेसे ही उसने पीडि़त से 50 हजार रुपए लिए गुप्ता ने उसे रंगे हाथो दबोच लिया। मामले की जानकारी देते हुए एस पि रवि दत्त गौर ने बताया।

error: Content is protected !!