बागोटा गांव में हुआ किरण माहेश्वरी का नागरिक अभिनन्दन

photoराजसमंद। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक किरण माहेश्वरी नें शुक्रवारको ग्रा.प. सांगठकला व सापोल क्षेत्र मे विधायक मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों के उद्धाटन किये।दौरे के दौरान गांव बागोटा में ग्रामवासियों ने विधायक किरण माहेश्वरी का नागरिक अभिनन्दन भी किया। ग्राम पंचायत बागौटा मे सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र के गांव ढाणी मे इस तरह की ग्रामीणों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा कर मन को सूकून मिलता है। जब ये कार्य मूर्त रूप ले लेते है। और इससे लोग लाभान्वित होते है। इसके लिये उन्होने विधायक मद का पूरा उपयोग करते हुए क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ पेयजल, सड़क, सामुदायिक भवन, व अन्य आवश्यकता अनुरूप सभी पंचायतों मे कार्य करवाने का प्रयास किया। गांववासियोंनें विधायक किरण माहेश्वरी का माल्यार्पण व चुनरी ओढा कर सम्मान किया।
प्रवक्ता किशोर गुजर नें बताया कि विधायक किरण माहेश्वरी नें शुक्रवार को सांगठकला, धर्मराज जी मंदिरके पास सराय का निर्माण, वंशावलियों का गुड़ा मे पाइपलाइन, सापोल मे पेयजल टंकी , पाइपलाइन, मय मोटर , व सापोल मे ही भील बस्ती मे बोरिंग, नाली की आगल मे पेयजल टंकी , पाइपलाइन मय मोटर का उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायक किरण माहेश्वरी के साथ मान सिंह जी बारठ, प.स. नानालाल जी. भंवरसिंह जी चौहान पूर्व सरपंच, भीमसिंह सादड़ा, नाथुसिंह , छगनसिंह , भैरूजोशी, गंगा सिंह, लहरसिंह बागौटा, जोरसिंह, भंवरलाल गुर्जर,भूरसिंह, लक्ष्मण सिंह, सोहनसुथार, धनसिंह, एवं बड़ी संख्या में सभी कार्यकर्ता एवं गांववासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!