तीर्थयात्रा आचार संहिता का उलंघन, आयुक्त को निलम्बन की मांग

bhilwara samacharभीलवाड़ा। भारतीय यूनेस्को क्लब महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बनवाड़ी ने केन्द्र व राज्य के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा चुनाव घोषणा के बाद भी जारी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के कार्यक्रम को तुरन्त प्रभाव से रोकने तथा संबंधित अधिकारियों को आचार संहिता उलंघन के लिए दण्डित किये जाने की मांग की है। उन्हांेने देवस्थान आयुक्त को निलम्बन की भी मांग की है। साथ ही राज्य के सभी जिला कलक्टर्स को भी कृत्य में अपराधी माना जाय, क्यों कि जिला कलक्टर्स ने अपने माध्यम से तीर्थयात्रा के लिए आमंत्रित किया।
बनवाड़ी ने कहा कि यात्रा कार्यक्रम मतदाताओं को प्रलोभन है तथा आम नागरिक को प्राप्त निष्पक्ष चुनाव अधिकार का हनन भी है। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल मतदाताओं से नाराजगी के भय से इस पर आक्षेप करने की स्थिति में नहीं है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव – 2013 को दृष्टिगत रखते हुए गत कुछ माह में दिये गये प्रलोभन में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा कार्यक्रम भी एक है। इस यात्रा के प्रारम्भ के समय मुख्यमंत्री का शुभयात्रा सन्देश भी दिया जाता है। यात्रा में टिकट व्यय, चाय-नाश्ता, भोजन, आवास आदि पर होने वाला सम्पूर्ण व्यय राज्यकोष से व्यय किया जाता है। प्रत्येक जिले का प्रशासन यात्रा प्रारम्भ करने में सहभागी बनता है तथा देवस्थान विभाग सम्पूर्ण यात्रा की व्यवस्था करता है।

error: Content is protected !!