शिव से कांग्रेस उम्मीदवार अमिन खान ने किया नामांकन दाखिल

zबाड़मेर / जिले कि शिव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान ने अपना परचा शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी शिव के समक्ष पेश किया। उन्होंने शनिवार प्रातः करीब ग्यारह बजे अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद चुनावी सभा का आयोजन भी किया गया जिसमे जिला प्रमुख मदन कौर ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ,जिला अध्यक्ष फ़तेह खान सही कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। सभा को सम्बोधित करते हुए अमिन खान ने कहा कि कांग्रेस विकास के दम पर वापस सता में आएगी ,लोग भाजपा के भुलावे में नहीं आयेंगे ,उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जो मुस्लिम लोग घूम  तस्कर ,चोर और राष्ट्रद्रोही हें। उन्होंने भाजपा के साथ गए मुस्लिम नेताओ को गद्दार करार देते हुए कहा कि वो भाजपा के हाथो बिक गए हें ,उन्होंने कहा कि वो शिव क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हें ,क्षेत्र कि जनता के हितो का हमेशा ख्याल रखा हें आगे भी रखता रहूंगा ,उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्र में अफवाहे फैलाकर लोगो को भर्मित करने का प्रयास कर रही हें ,उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा छतीस कौम का समरथन मिलता रहा इस बार भी मिलेगा। देश के विकास में कांग्रेस के योगदान को भुला नहीं सकते ,सभा को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि जिले में रिफायनरी कि स्थापना के साथ कांग्रेस सरकार ने विकास कि गंगा बहा दी हें इस बार भी आप लोगो के सहयोग से कांग्रेस सता में आएगी ,उन्होंने कहा कि अमिन खान ने शिव के विकास के लिए कई कार्य किये।
अपेक्षकृत भीड़ नहीं जुटी। ऽमिन खान के समर्थन में आयोजित सभा के लिए अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुट पाने से कांग्रेस नेताओ के चेहरो पर चिंता कि लकीरे थी खासकर अनुसूचित जाती ,राजपूत ,रवाना राजपूत ,चरण पुरोहित मतदाता सभा से नदारद थे मुस्लिम और जाट भी अपेक्षाकृत बहुत कम आये।
निर्दलीय नाथू सिंह ने समर्थको कि भीड़ के साथ परचा दाखिल किया
बाड़मेर बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष निर्दलीय प्रत्यासी नाथू सिंह ने अपना परचा दाखिल किया ,नाथी सिंह के साथ रावणा राजपूत समाज सहित सेकड़ो समर्थको कि भीड़ थी ,उन्होंने दोपहर एक बजे के बाद अपना नामांकन दाखिल किया ,नामांकन दाखिल करने के बाद नाथू सिंह ने बताया कि उन्हें छतीस कौम का समर्थन हासिल हें वो जन सेवा करने लिए अपना परचा दाखिल किया हें उन्होंने कहा समाज हित सर्वोपरि हें समाज के हितो कि रक्षा करने में कांग्रेस भाजपा विफल रहे ,उन्होंने समाज को चंद लोगो के हाथो गिरवी रखने कि नाकाम कोशिश कि ,उनका परचा दाखिल करना उन लोगो को चेतावनी हें जो लोग समाज हित कि अनदेखी कर वोटो के सौदे करने में लगे हें। नाथू सिंह के साथ आये सेकड़ो समर्थको में जबर्दस्त जोश था
शिव और बाड़मेर में तीन तीन नामांकन दाखिल 
बाड़मेर जिले कि बाड़मेर विधानसभा के लिए शनिवार को निर्दलीय नाथू सिंह ,प्रेम प्रकाश और जागो पार्टी के लाल चंद चौधरी ने अपने नामांकन दखगिल किये वाही शिव में कांग्रेस के अमिन खान ,बसपा के रेखाराम और निर्दलीय शोभ सिंह तानु  ने नामांकन भरे
chandan singh bhati 
error: Content is protected !!