दीवार पर झरने की तस्वीर क्यों लगाई जाती है?

दोस्तो, नमस्कार। आपको ख्याल में होगा कि घर में लोग झरने, नदी या पानी की तस्वीर लगाते हैं। क्या सोच कर ऐसा किया जाता है? इस परंपरा के पीछे क्या रहस्य है? असल में वास्तुशास्त्र के अनुसार माना जाता है बहते हुए पानी की तस्वीर घर में लगाना शुभ होता है।
इस सिलसिले में प्रसिद्ध ज्योतिशी ज्योतिषी और हस्तरेखाविद श्री राजेन्द्र गुप्ता की राय है कि पानी तस्वीरों या शो पीस को घर में लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए- घर के सदस्यों या फैमिली बिजनेस को बेडलक या लोगों की बुरी नजर से बचाए रखने के लिए गलियारे या बालकनी में पानी से संबंधित कोई तस्वीर या शो-पीस रखना चाहिए। पानी से जुड़ा कोई भी शो-पीस या तस्वीर किचन में नहीं लगाना चाहिए। किचन में उपयोग किए जाने वाले पानी अलावा जल संबंधी कोई भी वस्तु रखना अच्छा नहीं माना जाता। यदि आप फाउंनटेन घर में लगवा रहे हैं तो इसे घर की उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगवा सकते हैं। ऐसा करने से फाउंनटेन गुडलक और तरक्की लाता है। घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मिट्टी के बने बर्तन या सुराही में पानी भर कर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर के लोगों का दुर्भाग्य खत्म होता है और हर काम में सफलता मिलती है।यदि आपके घर में गार्डन एरिया है तो आप वहां वाटरफॉल लगवा सकते हैं। घर में वाटरफॉल की दिशा इस तरह से होनी चाहिए कि पानी का प्रवाह आपके घर की दिशा में हो। यह बाहर की ओर कभी नहीं जाना चाहिए। इस बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप उनसे मोबाइल नंबर 9116089175 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!